उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है। इन पांच हत्याओं ने शहर का माहौल गर्मा दिया। टाइल पत्थर के कारीगर, उसकी पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की पत्थर काटने की मशीन से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानिए पूरी घटना
बता दें कि लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में 70 गज के मकान के भीतर का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप उठी। पत्थर कारीगर की गर्दन काटने के बाद उसे गठरी में बांधकर कमरे के बाहर फेंक दिया, जबकि पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की हत्या के बाद उन्हें बेड में बने बॉक्स में डाल दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। उन्होंने हत्या करने के बाद मकान के मेन गेट का ताला लगा दिया था।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, रुड़की निवासी 35 वर्षीय मोइन पुत्र नसीर राजमिस्त्री के साथ ही टायल व पत्थर लगाने का काम करता है। वह ठेके पर काम करता था। सुहेल गार्डन में मोइन साजिद के मकान पर किराए पर रहता था। इस घटना की जानकारी तब हुई,जब मोईन के भाई तसलीम और मोमिन मौके पर पहुंचे। तसलीम का कहना है कि मुझे अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर जाना था। डॉक्टर को दिखाने के बाद मैं मोईन के घर पहुंचा। दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। बाहर से चिल्लाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़ा और रोशनदान से देखा। जहां पर खून पड़ा था, जिसको देखकर मैं चिल्लाया। इसके बाद वह स्थानीय लोगों के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। चारों और खून ही खून फैला हुआ था।
गठरी में बंधा मिला कारीगर का शव
जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मोइन का शव एक गठरी में बंधा बरामदे में पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो आसमा और तीनों बच्चियां बेड के बाक्स में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सभी के गले कटे हुए थे। फर्श पर खून बहा था। दीवारों पर भी खून के छींटे थे। मोइन से कुछ दूर ही खून से सनी पत्थर काटने की मशीन पड़ी थी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
The post एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहला मेरठ appeared first on CG News | Chhattisgarh News.