Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छुरिया : तीन जिला पंचायत सदस्यो को मिल चुका है विधानसभा में अवसर, एक को मिली सफलता

छुरिया- छुरिया क्षेत्र के जिला पंचायत के चुनाव में एक अजीब संयोग जुड़ा हुआ है । इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को विधानसभा चुनाव का टिकट मिलते आ रहा है। अब तक इस क्षेत्र से तीन जिला पंचायत सदस्यों को विधानसभा चुनाव में टिकट मिली है ।

जिला पंचायत का आरक्षण के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है । वर्ष 2025 में छुरिया ब्लाक के चार जिला पंचायत क्षेत्र में चुनाव होना है । जहां भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियों के संभावित दावेदारों ने क्षेत्र में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचकर मतदाताओं के समक्ष सक्रिय होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं । हालांकि आरक्षण के बाद से दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने समर्थकों के नामों का ऐलान नहीं किया है । वहीं चुनाव लड़ने इच्छुक दावेदारों की भरमार है । विगत विधानसभा चुनाव को देखा जाए तो जिला पंचायत से भाजपा एवं कांग्रेस ने तीन जिला पंचायत सदस्यों पर दांव खेला था जिनमें से भाजपा से हिरेन्द्र साहू, गीता घांसी साहू को पराजय का सामना करना पड़ा,वहीं कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य रही श्रीमती छन्नी चंदू साहू को जीत मिली थी । यही वजह है कि दोनों दलों के दिग्गज इस बार जिला पंचायत चुनाव में लड़ने को आतुर हैं ।

0 दो कांग्रेस, एक भाजपा, एक निर्दलीय को मिली थी जीत

छुरिया ब्लाक में वर्ष 2019 के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10 घोरतलाव से कांग्रेस की रामछत्रीय चंद्रवंशी, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी से भाजपा की ललिता कंवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्र.12 से गीता घांसी साहू ने निर्दलीय चुनाव जीता था । वहीं क्षेत्र क्र. 13 से कांग्रेस की कांति भंडारी ने जीत दर्ज की थी ।

0 सामान्य सीट पर सबकी नजर

आरक्षण के बाद तीन जिला पंचायत क्षेत्रों पर अनुसूचित जनजाति हो जाने से जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला सामान्य वर्ग होने से इस सीट पर सबकी नजर है । दोनों ही राष्ट््रीय दलों भाजपा एवं कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को वर्ष 2018, 2023 में विधानसभा चुनाव में मौका दिया था ।

The post छुरिया : तीन जिला पंचायत सदस्यो को मिल चुका है विधानसभा में अवसर, एक को मिली सफलता appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=191825