राजनंदगांव. गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रात 8 से 9 बजे के बीच अचानक तेज़ हार्न की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। आग से बैंक के अंदर रखे कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए, हालांकि कौन से दस्तावेज जल गए हैं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
The post राजनंदगांव: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आग, दस्तावेज जलकर खाक, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू appeared first on .