CG Congress District President: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल किया गया है. तीन जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है.
हालांकि अभी तीन जिलों के ही जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है। वर्तमान में रायगढ़, मुंगेली और बस्तर जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की गई है। जारी नाम में रायगढ़ जिला ग्रामीण के अध्यक्ष के पद पर नागेंद्र नेगी, मुंगेली में घनश्याम वर्मा और बस्तर जिला ग्रामीण में प्रेम शंकर शुक्ला को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से यह नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नामों पर सहमति जताई है।
देखें लिस्ट