महाकुंभ में स्नान के बीच आज से रंगारंग कार्यक्रमों की त्रिवेणी बहेगी। इसमें अलग-अलग विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
महाकुंभ में 16 जनवरी से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीत-संगीत की त्रिवेणी बहेगी। इसमें देश के जाने-माने कलाकार तथा पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण से सम्मानित विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी बहुमुखी कला का प्रदर्शन करेंगे। परेड ग्राउंड सेक्टर-1 में 10 हजार क्षमता के गंगा पंडाल में मुख्य आयोजन होगा।
16 जनवरी को इसकी शुरुआत फिल्मी दुनिया के जाने माने गायक शंकर महादेवन करेंगे। वहीं यमुना पंडाल में काशी के संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मंगलाचरण पेश करेंगे। पहले दिन सरस्वती पंडाल में नौटंकी का रंगारंग प्रस्तुतीकरण होगा। पद्मश्री रामदयाल शर्मा अपनी 30 सदस्यीय टीम के साथ कृष्ण सुदामा के मित्रता की कहानी को प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही आगे कुमार विश्वास, ऋत्विक सान्याल आदि भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि त्रिवेणी पंडाल में 21 जनवरी से लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सुरों का संगम होगा। इसके साथ ही दो हजार दर्शकों की क्षमता वाले कई अन्य पंडालों में भी प्रस्तुतियां होंगी। महाकुंभ में पांच हजार से अधिक कलाकार लोकसंगीत, शास्त्रीय नृत्य, काव्यपाठ आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। महाकुंभ आस्था, संस्कृति तथा अध्यात्म का समागम ही नहीं बल्कि विश्व के हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं का भी संगम है।
The post महाकुंभ 2025: संगीत की त्रिवेणी में शंकर महादेवन के साथ कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुतियां appeared first on CG News | Chhattisgarh News.