Saif Ali Khan Attack: मुंबई। बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के तार कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को कुछ पाॅइंट मिले हैं, जिसके बाद पुलिस मामले को लाॅरेंस विश्नोई से भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल हमला करने वाली की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है। मुंबई पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद इस मामले में खुलासा कर इसकी जानकारी दी जाएगी।
Lawrence Bishnoi is waiting to take responsibility for Saif Ali khan’s stabbing.#SaifAliKhan #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/QExqCDSnRe
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) January 16, 2025
दरअसल, अभिनेता पर हमला उनके घर में घुसकर किया गया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले चोरी की नीयत से 7वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में दाखिल हुए थे। इस दौरान सैफ से चोरों का सामना हो गया और बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। अब इस घटना के बाद से कई तरह की अटकलबाजियां हो रही हैं। इसमें से एक है इस घटना का लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से कनेक्शन। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें सैफ पर चाकू से हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। इसमें सलमान खान का केस भी शामिल है। यह किसी से छिपा नहीं है कि लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से काले हिरण मामले में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। गैंगस्टर का दावा है कि सलमान ने ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर काले हिरण का शिकार किया। बिश्नोई समुदाय में काले हिरणों की पूजा की जाती है।
Is Lawrence Bishnoi behind Saif Ali Khan? His name was also involved in black buck case pic.twitter.com/qWTdnoE09r
— Politics of India (@PoliticsOfInd) January 16, 2025
बता दें कि, सैफ अली खान पर यह हमला सलमान खान के करीबी दोस्ता और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीन महीने बाद हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित तौर पर बिश्नोई गैंग का हाथ है। इसके अलावा बीते वर्ष अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर भी गोलीबारी की घटना हुई। इसका कनेक्शन भी बिश्नोई गैंग से पाया गया। हालांकि, सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए हमले में पुलिस को अभी किसी गैंग के होने जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की तरफ किसी गैंग के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है।