Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कभी टीवी की Ramayan में ‘उर्मिला’ बनी थीं ये एक्ट्रेस, आज हो गईं हैं इतनी ग्लैमरस

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित माइथोलॉजिकल शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें फिल्ममेकर रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) का नाम जरूर शामिल होगा। 80 के दशक में टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाली रामायण और इसकी स्टार कास्ट (Ramayan Cast) के बारे में खूब बात की जाती है।

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण के राम (अरुण गोविल), सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) के अलावा शो में उर्मिला का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अंजलि व्यास (Anjali Vyas) के बारे में भी चर्चा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंजलि अब कैसी दिखती हैं और रामायण के बाद उनका लुक कितना बदल गया। आइए उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

इतना बदला रामायण की उर्मिला का लुक
टीवी की रामायण में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाकर अंजलि व्यास ने काफी लोकप्रियता हासिल की। हालांकि, रामायण के बाद उनका एक्टिंग करियर कुछ नहीं चला। बात करें अंजलि के बारे में तो फिलहाल वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

अपनी लाइफ से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स को वह ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए आए दिन शेयर करती रहती हैं।

इंस्टा पर मौजूद उनके फोटो-वीडियो को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अब अंजलि का लुक कितना बदल गया है। लेकिन उनका ग्लैमरस बढ़ती उम्र में भी कम नहीं हुआ है और वह अब भी काफी खूबसूरत दिखती हैं।

कुछ समय पहले सुनील लहरी ने अंजलि का इंटरव्यू लिया था, जो काफी चर्चा में रहा था। हाल ही में उन्होंने 2025 की मॉर्डन अंजलि की झलक भी सोशल मीडिया पर दिखाई है।

इन मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं अंजलि
सिर्फ टीवी सीरियल्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी अंजलि व्यास ने बतौर एक्ट्रेस अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने संजीव कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा संग की मूवीज में भी काम किया था। अंजलि के बॉलीवुड करियर पर गौर किया जाए तो उनकी चुनिंदा फिल्में इस प्रकार हैं-

साया

प्यार हो गया

जवानी की कहानी

औरत पैर की जूती नहीं है

लाखों की बात

इसके अलावा दर्पण जैसे धारावाहिक में भी अपनी शानदार अदाकारी से अंजलि व्यास ने फैंस का दिल जीता। बता दें कि कुछ वक्त पहले ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अंजलि व्यास ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी के संकेत दिए थे, हालांकि उनका कमबैक कब तक होगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

The post कभी टीवी की Ramayan में ‘उर्मिला’ बनी थीं ये एक्ट्रेस, आज हो गईं हैं इतनी ग्लैमरस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/121260