टीवी एक्टर करण वीर मेहरा अब दो रियलिटी शो के विजेता बन चुके हैं। बिग बॉस 18 की पूरी जर्नी में उन्होंने गेम खेलने से लेकर दोस्ती बनाने तक में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उनके फैंस उनकी जीत को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब ट्रॉफी जीतने के बाद एक्टर ने पहला पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करण ने ट्रॉफी के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
जीयो सिनेमा ने सीजन की ट्रॉफी जीतने के बाद पहला एक्टर का पहला रिएक्शन शेयर किया है। वीडियो में करण कहते हैं, ये ट्रॉफी मेरी है और मैं इसका करण वीर मेहरा मुझे बोलना चाहिए। लेकिन मैं इसका हकदार आप लोगों को मानता हूं।
करण ने ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट अपने फैंस और उनको दिया जिन्होंने उन्हें भर भर के वोट्स भेजे। आखिर में उन्होंने जियो सिनेमा को भी थैंक्यू कहा। उनके उस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रॉफी का हकदार करणवीर।’
करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 जीतने से पहले खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों ट्रॉफी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अगर ये बोलती तो एक दूसरे से क्या कहती? इस में दोनों ट्रॉफी एक साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि करण टीवी इंडस्ट्री में पिछले 20 साल से एक्टिव हैं। वो अंकिता लोखंडे के साथ भी काम कर चुके हैं। ऐसे में उनकी जीत कई मायने में खास मानी जा रही है।
करणवीर मेहरा को ‘बिग बॉस 18’ जीतने के बाद 50 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। इससे पहले उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया था जिसके लिए उन्हें प्राइज के तौर पर उन्हें 20 लाख रुपये दिए गए थे। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, करणवीर मेहरा की कुल नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।
The post Bigg Boss 18 जीतने के बाद Karan Veer Mehra का पहला रिएक्शन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.