जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बस्तर में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है. बस्तर संभाग में एकमात्र नगर निगम जगदलपुर है, जहां इस बार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में दावेदारों की लंबी कतार है.
माना जा रहा है कि इस बार जगदलपुर नगर निगम में बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ सकते हैं.
इधर भाजपा की तैयारी को देखते हुए अनुमान है कि वह जल्दी ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एस. हरीश ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बस्तर जिले में तीन चरणों में निर्वाचन किया जाएगा. पहले चरण में जगदलपुर और दरभा विकासखंड का मतदान और मतगणना 17 फरवरी को होगा. इसके अलावा दूसरे चरण में बस्तर और लोहंडीगुड़ा विकासखंड में मतदान और मतगणना 20 फरवरी को और तीसरे चरण के तहत बास्तानार, बकावण्ड, तोकापाल विकासखंड में मतदान और मतगणना 23 फरवरी को होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी एस.हरीश ने बताया कि नगर पालिका निगम जगदलपुर में कुल 124 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या 1लाख 4 हजार 38 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 47 हजार 557 और महिला मतदाताओं की संख्या 52 हजार 852 है. जगदलपुर में तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 27 है.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत बस्तर के अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है, जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या-7 हजार 776 है, जिसमें पुरुष 3 हजार 643 और महिला मतदाता 4 हजार 133 है.
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव जिला बस्तर के अंतर्गत कुल 184 मतदान केंद्रों में 15 जिला पंचायत, 113 जनपद सदस्य, 436 सरपंच और 5812 वार्ड पंच पद के लिए निर्वाचन कराया जाएगा, बस्तर जिला के अंतर्गत कुल 07 जनपद पंचायत में 436 ग्राम पंचायत हैं. जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 11 हजार 981 है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एस.हरीश ने बताया कि चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लगते ही शहर से राजनीतिक होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसके अलावा 31 जनवरी तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है. वहीं 11 फरवरी को मतदान होना है और 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
The post भाजपा-कांग्रेस में महापौर दावेदारों की लंबी लिस्ट appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.