Aaj Ka Mausam, 08 April 2023: देशभर में मौसम आज का मौसम मुसलसल आँख मिचोली खेल रहा है. कहीं तेज़ बारिश तो कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं बर्फबारी का सिलसिला जारी है. आज महाराष्ट्र के मौसम की बात करें तो महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज महाराष्ट्र के पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, बीड, सांगली, सोलापुर और रत्नागिरी में आंधी चलने की संभावना है. साथ ही इन जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर बारिश आज बारिश की संभावना है. हालांकि दिन में मौसम गर्म रहेगा.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने एक बार फिर 9 और 11 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. इस लिहाज से तापमान में बदलाव जारी रहेगा. बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में आमतौर पर अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में दिन में बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली की हवा हुई साफ
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 यानी मध्यम श्रेणी में रहा. एक्यूआई 0 और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं राजधानी में बारिश होने की गतिविधियां कम हो गई हैं. मंगलवार को बारिश हुई, लेकिन कल बुधावार को मौसम साफ रहा. अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में 34 से 36 डिग्री तक तापमान जा सकता है.