Aaj Ka Mausam, 21 April 2023: देश के मैदानी इलाके भीषण गर्मी के कारण तप रहे हैं और कई इलाकों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी बीच दिल्ली में बारिश से राहत मिली है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड समेत लू के प्रकोप के बीच अब राहत मिलेगी. मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है.
मौसम विभाग की मानें तो 21 अप्रैल को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. बाकी दिनों की तुलना में तापमान कुछ कम रहेगा क्योंकि बारिश से मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा. मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. उसके बाद 22 अप्रैल को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और न्यूततम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
गुरुवार शाम को नोएडा सहित पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे पहले सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने ‘आजतक’ को बताया कि पश्चिमी यूपी में विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते बादलों की आवाजाही के साथ हल्की फुल्की बारिश होने के आसार हैं. शाम होते-होते यह अनुमान सही साबित हुआ और बारिश शुरू हो गई.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में तापमान में अभी कोई गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी, इसलिए लू चलती रहेगी. 20 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी क्षेत्र की तरफ़ आगे बढ़ेगा जिसके कारण बूंदाबांदी हो सकती है. 21 अप्रैल को भी छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. हालांकि 23 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा. इधर आने वाले दो से तीन दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और फिर उसके बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. फिर उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. हवा की अधिकतम रफ़्तार 35 किलोमीटर रहेगी और न्यूनतम रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
इससे पहले मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गाजियाबाद और नोएडा में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी. यह भविष्यवाणी सही साबित हुई और नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के साथ इन इलाकों में हवा के झोंके भी चले. बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की घटना भी सामने आई.