Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ABVP ने एनएच 30 को किया जाम, जानिए क्या है वजह

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में बुधवार को ABVP ने अंबेडकर चौक में एनएच 30 को जाम कर दिया। मामला परीक्षा परिणामो में गड़बड़ी का था। एबीबीपी का आरोप है कि छात्रों को कही शून्य, कही, 2 तो कही 3 नम्बर दिए गए है। ये बड़ी गड़बड़ी है। 

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उन्हें उत्तर पुस्तिका की कॉपी दी जाए और गड़बड़ी को सुधारा जाए। आंदोलन को देखते हुए। डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार, डीएसपी मौके पर पहुँचे, लेकिन इसके लिए एबीवीपी वाले धमतरी कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे, क्योंकि मामला विश्वविद्यालय स्तर का था। ऐसे में अधिकारी भी कोई आश्वासन देने की स्थिति में नही थी। 

लगातार प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों में वादविवाद चलता रहा। 2 घण्टे बीत जाने के बाद भी आंदोलन का कोई नतीजा नही निकल रहा था। एबीबीपी सड़क से हटने को तैयार नही थी और अधिकारी बात करने की स्थिति में नही थे। दूसरी तरफ जाम के कारण दोनों तरफ सैकड़ो गाड़िया फंस गई थी। प्रदर्शनकारी कई बार आपात सेवा वाले एम्बुलेंस और शव वाहनों को भी नलजाने नही दिया। 

आखिर में पुलिस ने थोड़ा साहस दिखाया और छात्र छात्राओं को रास्ते से हटाया। इस कोशिश में पुलिस को थोड़े ताकत का प्रयोग भी करना पड़ा। जमकर हंगामा  हुआ। आखिरकार चक्का जाम तो खुल गया लेकिन एबीवीपी के आंदोलन बेनतीजा खत्म हो गया।

https://khabar36.com/abvp-blocked-nh-30/