12.04.24|एसीबी-ईओडब्लू टीमें शराब घोटाले की तेज जांच में दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। आज टीम ने नए स्थानों को घेरा। दोपहर में एसीबी टीमों ने एक डर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इनमें, अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, और एपी त्रिपाठी जैसे मुख्य संदिग्धों को पूछताछ के बाद, मेयर एजाज ढेबर, बड़े भाई अख्तर ढेबर, और भतीजे जुनैद ढेबर के घरों में दबिश दी गई। इसके अतिरिक्त, ढेबर परिवार की संपत्ति होटल वेलिंगटन पर जेल रोड पर भी जांच की जा रही है। इनके अलावा 8 आबकारी अफसरों 8 आबकारी अफसरों जिनमें उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अफसर के यहां भी जांच चल रही है। टीम होटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.