Acer ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल एंड्रॉइड टीवी बेस्ड हैं. Acer ने अफोर्डेबल प्राइस में QLED और OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O सीरीज की फ्लैगशिप टीवी सीरीज को लॉन्च किया है, जो 60W साउंड आउटपुट के साथ आती है. Acer ने दो 55 इंच और 65 इंच OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O-सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी के यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को OLED पैनल मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी ने V-सीरीज के तहत भी 4 टीवी लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में आते हैं. अफोर्डेबल प्रीमियम ऑप्शन चाहने वाले कंज्यूमर्स के लिए कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें QLED डिस्प्ले और दमदार साउंड आउटपुट दिया गया है. ये सीरीज 32-inch, 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में आएगी.
कंपनी ने इनके साथ G सीरीज स्मार्ट टीवी भी पेश की है, जो कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स से लैस है. इनके साथ MEMC, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 4K अपस्केलिंग, हाई ब्राइटनेस और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. सीरीज को 32 इंच और 40 इंच वेरियंट में पेश किया गया है, इसके साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है.
H-Series स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें 76W स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा, एसर का कहना है कि टीवी में बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा W-Series में कंपनी ने प्रीमियम QLED टीवी पेश किए हैं.
एसर के सभी स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आते हैं. कंपनी का कहना है कि इन टीवी में बेहतरीन ऑडियो सेटअप मिलेगा. 2023 में आए एसर के सभी टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, HDMI 2.1 पोर्ट, यूएसबी 3.0 और 2-वे ब्लूटूथ 5.0 व डॉल्बी एटमस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.
Acer Google TV लाइनअप में कई मॉडल्स हैं. कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी इन टीवी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि कंपनी यह जरूर बताया है कि यूजर्स 6 जून से इन स्मार्टटीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेफॉर्म से खरीद सकेंगे.
The post Acer की नई OLED और QLED टीवी लॉन्च, मिलेगा 76W तक का स्पीकर, शुरुआती कीमत बस इतनी… appeared first on Lalluram.