बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12 दिसंबर को 6 फीसदी तक की गिरावट आई। इसकी एंकर इनवेस्टर्स के लिए 3 महीनों का लॉक-इन पीरियड खत्म होना है। इससे कंपनी के 12.6 करोड़ तक शेयर या लगभग 2 प्रतिशत इक्विटी ट्रेड के लिए फ्री हो गई। इसका मतलब है कि इनका लेनदेन हो सकेगा।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर लाल निशान में 139.20 रुपये पर खुला। यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत लुढ़ककर 132.85 रुपये के लो तक चला गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी। इसने IPO निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था।
बजाज हाउसिंग पर ब्रोकरेज का रुख काफी मंदा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को कवर करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से एक ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। वहीं 3 ने ‘सेल’ और एक ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर काफी लंबे समय से अपने अपनी लिस्टिंग प्राइस यानी 150 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है।
आज ओवरऑल शेयर मार्केट में गिरावट का रुख है। लेकिन, अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,527.15 पर कारोबार कर रहे हैं। अदाणी पोर्ट में भी 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 7.81 फीसदी बढ़त के साथ 1,237.70 रुपये पर थे। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी पावर में भी करीब 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी को छोड़कर अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में हैं। अदाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं।दरअसल, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उसकी शाखा ने राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी सिड में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है। बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि इस संयंत्र के चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,434 मेगावाट हो गई है। इसी के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों में पॉजिटिव मोमेंटम बना है और उनमें तेजी आई है।
The post Adani Group और बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में हलचल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.