नई दिल्ली। Adani Group: हिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के लगातार नुकसान में आई अडानी ग्रुप को मॉरीशस की रेगुलेटर फाइनेंसियल सर्विस कमीशन ने क्लीन चिट दे दिया है। मॉरीशस की रेगुलेटर फाइनेंसियल सर्विस कमीशन (FSC) ने कहा है कि उसे अडानी समूह से जुड़ी 38 कंपनियों और 11 ग्रुप के फंडों में कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं मिला है।
Adani Group: बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अरबपति गौतम अडानी ने अपनी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेरफेर करने के लिए मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया है।
Adani Group: एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, फाइनेंसियल सर्विस कमीशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर धनेश्वरनाथ विकास ठाकुर ने बताया, मॉरीशस में उस (अडानी) समूह से जुड़ी सभी इकाइयों का शुरुआती आकलन और जमा की गई जानकारी के आधार पर अब तक हमें नियमों को तोड़ने वाले सबूत नहीं मिले हैं।