Agra Metro Station: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में नाम बदलने की राजनीति पिछले कुछ वक्त से हावी रही है. कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब मेट्रो स्टेशन का नाम भी बदला गया है. पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जा सकता है. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान इसकी पुष्टि भी कर दी.
उन्होंने जामा मस्जिद की जगह पर कहा कि शहर का मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इसके बाद स्पष्ट हो गया है कि मेट्र स्टेशन का नाम मंदिर के नाम पर ही होगा. बता दें कि प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ वक्त से नाम बदले जाने की सुगबुगाहट थी जिस पर सीएम ने मुहर लगा दी है.
आगरा में सीएम योगी ने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन (Agra Metro) पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर का मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आगरा मेट्रो रेल और मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया और मेट्रो के काम की तारीफ करते हुए कहा कि काम बेहद तेजी से चल रहा है और यह तय समय से पहले ही पूरा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. शहर के लोगों के लिए मेट्रो एक बड़ी सुविधा बनने जा रही है. पर्यटकों के लिए भी मेट्रो से आवागमन करना काफी आसान रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि पहले आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय-सीमा अगस्त 2024 थी. जिस रफ्तार से काम हो रहा है उसे देख लग रहा है कि यह फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनावों भी अगले साल ही होने वाले हैं और प्रचार के दौरान शहर में मेट्रो प्रमुख मुद्दा रहेगा.