हिंदू कलेंडर के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 22 अप्रैल, शनिवार को पड़ रही है। धार्मिक दृष्टि से सभी मासों में श्रेष्ठ वैशाख मास को पुराणों में जप, तप, दान का महीना कहा गया है इसलिए इस माह विशेष में विशेष तौर से वरुण देवता की पूजा का विशेष महत्त्व होता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया सभी पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली अक्षय तिथि है। इस दिन शास्त्रों में दान का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपनी राशि के अनुसार अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य करेंगे तो आपके पुण्यों में वृद्धि होकर आपको सुख-सौभाग्य प्राप्त होगा।
दिवाली की तरह अक्षय तृतीया पर भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल की अक्षय तृतीया बेहद खास है, क्योंकि अक्षय तृतीया पर अबकी बार मेष राशि में 5 ग्रहों सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस का अनोखा संयोग बना है जबकि इस दिन चंद्रमा और शुक्र दोनों वृष राशि में होकर बेहद शुभ फलदायी स्थिति में होंगे। ऐसे में अक्षय तृतीया अबकी बार इन 5 राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी और शुभ फलदायी रहेगा।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. इस मुहूर्त में मांगलिक कार्यों को करना शुभ माना जाता है. साथ ही लोग इस मुहूर्त में सोना खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है और घर में सुख- समृद्धि बढ़ती है.
अक्षय तृतीया पूजा विधि
अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्ति आदि के लिए लोग कई टोटके और उपाय आजमाते हैं। हम यहां कुछ उपाय बता रहे हैं.
अक्षय तृतीया पर्व तिथि व मुहूर्त 2023
22 अप्रैल 2023, शनिवार
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त
07:49 AM से 12:20 PM बजे तक
अवधि – 4 घण्टे 31 मिनट्स
तृतीया तिथि प्रारंभ
22 अप्रैल 2023, को 07:49 AM बजे
तृतीया तिथि समाप्त
23 अप्रैल 2023, को 07:47 AM बजे
सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल को 07:49 AM से 23 अप्रैल 05:48 AM तक
सुबह मुहूर्त (शुभ) – 07:49 AM से 09:04 AM
शाम मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:20 PM से 05:13 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 06:51 PM से 08:13 PM
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 09:35 PM से 01:42 AM, अप्रैल 23
The post Akshaya Tritiya 2023 : इस बार है विशेष खास है अक्षय तृतीया, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.