विशेष संवादाता
रायपुर। साल 2018 में चुनाव से पहले नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईएएस, महामंत्री एवं बीजेपी प्रवक्ता ओपी चौधरी ने प्रशासन पर हिंदू – मुस्लिम अधिकारीयों-कर्मचारियों से भेदभाव पूर्ण रव्वैया अपनाये जाने का आरोप लगाया है। OP चौधरी ने मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग पर तुष्टिकरण का आरोप मढ़ते हुए टवीट किया है। सोशल मिडिया में पूर्व IAS और बीजेपी नेता श्री चौधरी ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश को आधार बनाकर हिंदू अफसर-कर्मचारियों को भी रहत और व्यस्था नहीं दिए जाने पर सवालिया निशान खड़ा किया है।
श्री चौधरी ने रमजान के मद्देनज़र मंत्रालय में पदस्थ अधिकारीयों-कर्मचारियों के लिए रोज़ा और रमजान में विशेष व्यवस्था करने वाले सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पत्र को भी टवीट किया है। इस आदेश में रोज़ेदारों के लिए बस सेवा से लेकर जल्दी छुट्टी देने पर टिपण्णी करते हुए ओपी चौधरी ने तंज कैसा है।
उनका कहना है कि मंत्रालय आदेश में 23 मार्च से लेकर ईद अवकाश के पूर्व कार्य दिवस तक मुस्लिम स्टाफ के लिए विशेष बस घर तक छोड़ने और कार्यालय समय से पूर्व 4. 40 बजे तक घर भेजने का आदेश सिर्फ मुस्लिम स्टाफ को दिया गया, लेकिन 22 मार्च से दुर्गा नवरात्री में उपवास रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिया जाना प्रशासन की तुष्टिकरण निति उजागर करती है।