नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय हो जाएगा।
कैप्टन के साथ पंजाब के छह पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल होंगे लेकिन, पत्नी सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में रहेंगी।
बता दें कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। अब अमरिंदर सिंह अपने बेटे, बेटी और पंजाब के करीब 6-7 पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर थी और उसने क्लीन स्वीप किया।