शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने अपनी जमीन तलाशने के लिए सीतापुर में सैकड़ों की संख्या में हुंकार रैली निकालकर बदलाव यात्रा की शुरुआत किया है. दरसअल कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में आम आदमी पार्टी अपनी मजबूती दिखाने के लिए और विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर विधानसभा जीतने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीतापुर में सैकड़ो की संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घोषणा और किए गए वादों को गिनाते हुए लोगों को घर-घर पंपलेट बाँटे गए. इधर आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव की बहार बह रही है. जहां स्वास्थ्य सुविधा, स्कूल सहित भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता सीतापुर विधानसभा में दिखाना शुरू कर दिया है और वही लोग भी इस पार्टी से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी युवा विंग के साथ लोग जुड़ रहे है. ऐसे में आम आदमी पार्टी सीतापुर विधानसभा से अपनी प्रत्याशी का जल्द ऐलान कर सीतापुर विधानसभा से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने का दवा भी किया है.