रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 25 मार्च एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 25 मार्च को बस्तर जिले के जगदलपुर आने वाले हैं। यहां वे सीआरपीएफ हेड क्वाटर में मनाए जा रहे CRPF के 84वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके अतिरिक्त सीआरपीएफ के डेढ़ हजार से अधिक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। सुबह 9 बजे शुरू होकर ढाई घंटे तक चलने वाले इस आयोजन का आकर्षण परेड और डॉग शो रहेगा। गृहमंत्री के दौरे से पहले बस्तर में लगातार पुलिस के आला अफसर अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को भी आईबी चीफ तपन डेका और सीआरपीएफ के डीजी के साथ ही छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा ने बस्तर और सुकमा जिले का दौरा किया।
अमित शाह के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनो में ये तीसरी बार होगा जब अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे । दरअसल मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से यहां सत्ता का स्वाद चखने के लिए जोर लगा रही है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है।