टीआरपी डेस्क
शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है। बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह सभी घोषणाएं बजट पर बहस के जवाब में की है।
इस तरह अब राजस्थान में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले होंगे।
ये हैं बड़ी घोषणाएं
0 पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन होगा।
0 आरयू, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
0 अगले साल 75 करोड़ की लागत से ब्रिज कोर्स चलाए जाएंगे।
0 500 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी और 500 अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।
0 ट्रासंजेंडर्स को स्टाम्प ड्यूटी से छूट देने की घोषणा। ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी।
0 जनता से जुड़े विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लेपटॉप देने की घोषणा।