Ashadha Masik Shivratri 2024, Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
Ashadha Masik Shivratri 2024, Masik Shivratri 2024: धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा अराधना करने और उनके निमित्त व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस व्रत को करने से व्यक्ति को सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है.
Ashadha Masik Shivratri 2024, Masik Shivratri 2024: मनचाहा वर और धन लाभ के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत बेहद फलदायी माना जाता है. यह व्रत शिव जी को बेहद प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग के सिर्फ छूने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इस दिन रात्रि काल में शिव जी पत्नी सहित शिवलिंग में वास करते हैं.
अगर आप भी कल मासिक शिवरात्रि का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको पूजा का शुभ समय और सही विधि पता होनी चाहिए जो कि नीचे लेख में बताई गई है.
आषाढ़ मासिक शिवरात्रि कल यानी 4 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत रखा जाएगा. इस दिन शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाएं और उनका अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है ऐसा करने से भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा बरसती है. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता काल मुहूर्त और रात के चारों प्रहर में भी की जाती है.
ऊँ त्रिदलं त्रिगुणाकारम त्रिनेत्रम च त्रिधायुतम्।
त्रिजन्म पाप संहारम एक बिल्व शिवार्पणम।