नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल बिहार के एक युवक की शुक्रवार को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सिर और पैरों में आई थीं गंभीर चोटें
उन्होंने बताया कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस में दो जून को दुर्घटना के समय यात्रा कर रहे प्रकाश राम (17 वर्षीय) का सरकारी अस्पताल के सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा था। उसे आंतरिक चोटों के अलावा सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उसके बाएं पैर का एक हिस्सा घुटने के नीचे काट दिया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसने स्थानीय पुलिस को मौत के बारे में सूचित किया और पोस्टमार्टम के बाद शव प्रकाश के परिवार को सौंप दिया जाएगा।
रात को खाना खा रहा था, सुबह अचानक मौत हो गई..
अस्पताल अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरों ने तीन दिन पहले बाएं घुटने के ऊपर दूसरा विच्छेदन (एम्पुटेशन) किया था क्योंकि मरीज को खून चढ़ाने के बाद संक्रमण हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मरीज गुरुवार रात तक ठीक था, वह बात कर रहा था और अपना खाना ले रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक उनकी मौत हो गई।’