Bank Holiday 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून माह के लिए Bank हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने भी छुट्टियों (Bank Holiday In INDIA) की भरमार रहने वाली है। यदि आपको भी बैंक संबंधित कोई कार्य करवाना है तो सही समय पर निपटा लें।
Bank Holiday In INDIA/ हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम से कैश विथ्ड्रॉ की सेवाएं चलती रहेंगी। आरबीआई हर महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें।
Bank Holiday 2024/जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी कामकाज नहीं होंगे। इसमें से एक छुट्टी रज संक्रांति के लिए हैं। वहीं दो छुट्टियाँ बकरीद के लिए हैं। इसके अलावा जून में 5 रविवार और दो शनिवार (Bank Holiday In INDIA) के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
Bank Holiday 2024/15 जून को आइजोल ((मिजोरम) और भुवनेश्वर (उड़ीसा) में YMA डे या राजा संक्रांति को लेकर बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday In INDIA) रहेगी। 17 जून को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), भोपाल (मध्यप्रदेश), भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गुवाहाटी (असम), आंध्र प्रदेश तेलंगाना, इंफाल (मणिपुर), जम्मू-कश्मीर, कानपुर (यूपी), कोच्चि (केरल), कोहिमा (नागालैंड), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पण्जी (गोवा), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिलांग (मेघालय), शिमला (हिमाचल प्रदेश) और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 18 जून को जम्मू और कश्मीर में बकरीद को लेकर बैंकों का अवकाश रहेगा।
2 जून को रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। 8 जून को महीने का दूसरा शनिवार और 9 जून को रविवारके चलते बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday In INDIA) रहेगी। 16 जून को रविवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। 22 जून को शनिवार, 23 जून को रविवार और 30 जून को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।