Bank Holidays In June: मई माह बीत चुका है और अब जून माह की शुरूआत हो चुकी है। इसी के साथ ही जून महीने के लिए RBI की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
Bank Holidays In June: इस महीने किसी न किसी कारण से देश में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे।ऐसे में अगर आप बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको जून 2024 में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप उस हिसाब से बैंक जाने का समय तय का सकें।
Bank Holidays In June।जून के महीने में कुल 11 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इस महीने बकरीद, राजा संक्रांति समेत अन्य खास अवसर होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार होने के कारण भी देश के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इन 11 छुट्टियों में देश के सभी राज्य नहीं है।
Bank Holidays In June: ये रही छुट्टियों की लिस्ट
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।Bank Holidays In June