भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई ‘हिटमैन’ की आलोचना कर रहा हैं। रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स इस सीरीज के बाद आराम पर हैं, जबकि युवाओं से सजी टी20I टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
बता दें कि 22 नवंबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिससे पहले भारत की खराब फॉर्म ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रोहित को बीसीसीआई से अल्टीमेटम मिला हैं। आइए जानते हैं अजय जडेजा ने क्या कहा?
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सूपड़ा साफ कराने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सामने दो चुनौतियां है। एक तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करना और दूसरा WTC Final में जगह बनाना। न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत का WTC Final में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
इस बीच पूर्व भारतीय टीम के कप्तान अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हम फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन हम सीरीज जीत सकते हैं।अजय जडेजा ने राजस्थान में स्पोर्ट्स्टार स्पोर्ट् कॉन्क्लेव के दौरान कहा कि कभी-कभी आपको जागने के लिए ऐसी हार की जरूरत होती है। हमने इस साल (टी20 विश्व कप 2024) जीता है, हम सर्वश्रेष्ठ टीम है, हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान है, लेकिन अचानक रोहित आलोचना का शिकार हो जाते हैं कि वह अच्छा नहीं कर रहे। मुझे उनके लिए काफी दुख है।
अजय जडेजा ने आगे कहा कि हो सकता है,
“हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहींपहुंचे, लेकिन मेरा मानना है कि हम सीरीज जीत सकते हैं। हमारी टीम के पास कई बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का अनुभव है, जबकि पहले के दौर में खिलाड़ी हर 8 साल में एक बार ही ऑस्ट्रेलिया जाते थे। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं, हम एक खतरनाक टीम बन जाएंगे।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के इस बयान से ये कही-न-कही माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रोहित को वॉर्निंग दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित अपनी फॉर्म बेहतर करते हुए नजर आते हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज जीत पाती है या नहीं?
The post BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ‘हिटमैन’ को दिया अल्टीमेटम appeared first on CG News | Chhattisgarh News.