BEO Suspend/कोरबा। नियम विरुद्ध तरीके से रिटायर प्रधान पाठक के उपादान राशि का आहरण व अनुपस्थित शिक्षिका के वेतन आहरण के मामले में कटघोरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप को निलंबित किया गया है।
कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड में ईश्वर प्रसाद कश्यप खंड शिक्षा अधिकारी थे। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर 12 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शरद चंद्रभूषण लाल के रिटायरमेंट उपादान की रकम 18.63 लाख रुपए का आहरण कर नियम विरुद्ध तरीके से खुद भुगतान ले लिया गया। फिर प्रधान पाठक के खाते में अप्रत्याशित उपादान के रूप में 16.76 लाख रुपए जमा करवा दिया।
BEO Suspend/इस तरह मेडिकल लीव पर रहते हुए बिना कार्यभार ग्रहण किए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर की प्रधान पाठिका मेरी लाल सेवानिवृत्त हो गई थी। जिसकी जांच करवाने पर पता चला कि फर्जी उपस्थिति पंजी के आधार पर नियम विरुद्ध तरीके से 31 माह का वेतन 24 लाख 91 हजार रुपए भुगतान किया गया।
जांच में दोषी पाए जाने पर कटघोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा नियत किया गया है।
Mumbai में IAS अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव का संदेह