Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bhoot pishach Se Bachane k Upay भूत-प्रेत और पिशाच नहीं पड़ेंगे पीछें, जानिए कौन सा उपाय रहेगा कारगर

 Bhoot pishach Se Bachane k Upay

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावें। बहुत बार ऐसा सुनने में आया है कि कुछ लोगों को भूत-प्रेत बहुत ज्यादा दिखते हैं। इसके विपरीत कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें लाख प्रयासों के बाद भी भूत नहीं दिखाई देते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों को नहीं मानने वालों को न केवल भूत दिखाई देते हैं, वरन उनके ऊपर हावी भी हो सकते हैं। जानिए क्या हैं ये नियम इन नियमों (Tone Totke) का पालन करने पर नहीं दिखेंगे भूत-प्रेत और पिशाच

सोच पवित्र रखें

भूत-प्रेत अधिकतर उन्हीं लोगों के पीछे पड़ते हैं जो बहुत ज्यादा नेगेटिव सोचते हैं। नेगेटिव थॉट्स के कारण ही नेगेटिव एनर्जी को वे आसानी से आकर्षित भी कर लेते हैं। इसी लिए ऐसे लोगों को भयानक अनुभव बहुत ज्यादा होते हैं। यदि कोई व्यक्ति ईश्वर में आस्था रखता है, पॉजिटिव सोचता है तो उसके पीछे नकारात्मक शक्तियां कभी नहीं पड़ेंगी। वृक्ष पर रहती हैं। यदि उन वृक्षों के नीचे कोई व्यक्ति लघु शंका या शौच करते हैं, तो उन पर वे शक्तियां हावी हो जाती हैं। इसलिए ऐसा भूल कर भी नहीं करना चाहिए।

 कब्रिस्तान से न निकलें

कई लोगों को इत्र लगाने का शौक होता है। इत्र भी अमानवीय शक्तियों को आकर्षित करता है। यदि आपका मन कमजोर है और आप इत्र लगाते हैं तो ऐसे में आप जाने-अनजाने में ही दुष्ट शक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं। इत्र के बजाय आप परफ्यूम लगा सकते हैं।

भूत वाले जगह पर न जाये

मान्यता है कि मीठा भी भूत-प्रेतों को आकर्षित करता है। यदि रात को मीठा खाकर आप किसी ऐसे सुनसान जगह पर जाते हैं जहां नेगेटिव शक्तियां हो सकती हैं तो आप अपने लिए आफतें लेकर आते हैं। इसलिए रात को जब भी मीठा खाएं तो उसके बाद कुल्ला अवश्य कर लें।

ॐ के महत्व को कभी नकारा नही जा सकता। इसमें बताया गया है कि रुद्राक्ष का अभिमंत्रित ताबीज अपने गले में धारण करें। ऐसा ही प्रतीक घर के दरवाजे पर लगाएं। इसके अतिरिक्त चंदन का तिलक सदैव अपने माथे पर लगा रहने दें। 

भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी इन सभी से रक्षा करने के लिए जरूरी है शुद्ध घी या सरसों के तेल का दीपक जलाकर थाली में उससे काजल बना लें। इस काजल को लगाने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं। और किसी की काली, बुरी नजर नही लगती।

रात्रि भोजन के पश्चात चांदी के कटोरे में कर्पूर व लौंग जला दें। यह उपाय देवस्थान या किसी पवित्र स्थान पर इससे आकस्मिक आने वाले संकटों से बचेंगे व बुरी शक्तियां दूर रहेंगी। यह उपाय सोने से पूव करें।

धतूरे का पौधा पुष्य नक्षत्र में धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला हिस्सा ऊपर रहे इससे प्रेत बाधा नही आती एवं परिवार में सुख शांति बनी रहती है।

यह उपाय सरल है अशोक के पेड़ के सात पत्ते मंदिर में रखकर उनकी पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें। जो पत्ते सूख गए हैं उन्हें पीपल के पेड़ के नीचे पुनः रख दें। ऐसा करने पर भूत-पिशाच निकट नही आते।

https://npg.news/rashifal/bhoot-pishach-se-bachane-k-upay-bhut-pret-badha-ke-saral-upay-according-atharva-veda-special-measures-to-remove-spirits-hindi-1242763