शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (BHOPAL) में 8 जनवरी को जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार (Karni Sena family) का बड़ा आंदोलन होगा. जहां ‘माई के लाल’ का नारा फिर से गूंजेगा. ‘जन आंदोलन करणी सेना परिवार’ को आंदोलन की अनुमति मिल गई है. इससे पहले 31 दिसंबर को आंदोलन की परमिशन निरस्त की गई थी.
जानकारी के मुताबिक करणी सेना परिवार (Karni Sena family) को सशर्त आंदोलन की अनुमति मिली है. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन के लिए परमिशन है. आंदोलन के चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसके चलते आम लोगों को अन्य रूटों से गुजरना पड़ेगा. ताकि वे जाम में न फंस सके. रविवार को भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system will change) भी बदली हुई रहेगी. यात्री बस और दोपहिया-चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं.
राजपूत समाज का जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) में बड़ा प्रदर्शन होगा, जहां प्रदेशभर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज लोग आंदोलन में जुड़ेंगे. करणी सेना परिवार को 16 शर्तों के साथ आंदोलन की अनुमति दी गई. 21 मांगों को लेकर राजधानी में राजपूत समाज जुटेगा. आर्थिक आधार पर आरक्षण में संशोधन, एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव और राजपूत समाज के इतिहास से छेड़छाड़ तुरंत रोके जाने की मांग की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post BHOPAL में 8 जनवरी को ‘करणी सेना परिवार’ का बड़ा आंदोलन: सशर्त प्रदर्शन की मिली अनुमति, बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.