Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
BIG BREAKING : न्यूज़ एंकर इशिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा : 2 आरोपी गिरफ्तार
MURDER KHULASA

जांजगीर चांपा। 2 दिन पहले हुए इशिका हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SP विजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता लेकर मीडिया को मामले की जानकारी दी।

पेशे से पत्रकार गोपाल शर्मा का जांजगीर में मकान है, जहां घटना की रात उनकी पुत्री इशिका और पुत्र मौजूद थे, जबकि गोपाल शर्मा और उनकी पत्नी कोरबा गए हुए थे। इशिका यूट्यूब में न्यूज़ एंकर और रिपोर्टिंग का काम भी करती थी। पुलिस के अनुसार 13 फ़रवरी 2023 को यादव चौक के पास अपने घर में एक युवती की अज्ञात कारणों से मृत अवस्था में बेड में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जांजगीर स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की तस्दीक के बाद थाना जांजगीर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ तथा डॉग स्काट की मदद लेकर घटना स्थल व मृतिका के शव का निरीक्षण किया गया।

हत्या और लूट का मामला किया दर्ज

जांजगीर SP विजय अग्रवाल ने बताया कि शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया, मृतिका युवती के शव का पी0एम0 कराया गया, डॉक्टर के द्वारा शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृतिका की मौत की प्रकृति हत्यात्मक प्रतीत होना लेखबद्ध किया गया। संपूर्ण मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का घटित होना पाये जाने और मृतका के जेवर गायब होने के चलते थाना जांजगीर में धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में संदेही रोहन पाण्डु पर पुलिस को प्रारम्भ से ही शक था, जो गोपाल शर्मा का कर्मचारी था और उसके घर पर ही रहता था। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने संदेही रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा अलग-अलग कहानी बताकर लगातार पुलिस को गुमराह किया जाता रहा। मनावैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

इशिका से विवाह करना चाहता था रोहन

आरोपी रोहन पाण्डु इशिका को पिछले 06 वर्षो से जानता था और उससे विवाह करना चाहता था। इशिका के द्वारा अन्य व्यक्ति से मोबाईल पर देर रात तक बातचीत करने की वजह से रोहन पाण्डु मृतिका को मना करता था। मृतिका युवती के मोबाईल पर घटना दिनांक से तीन चार पूर्व आरोपी रोहन पाण्डु किसी व्यक्ति का चैट भी देखा था, जिस वजह से दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। आरोपी रोहन पाण्डु के द्वारा अपने मित्र राजेन्द्र के साथ मिलकर युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई गई। योजना के तहत दिनांक घटना को आरोपी रोहन व राजेन्द्र जांजगीर आये, जहां आरोपी रोहन पाण्डु इशिका के घर जाकर एक होटल से खाना लाकर घर मेंं खाना खाये।

षड्यंत्र पूर्वक की गई हत्या

इस दौरान इशिका के भाई के खाने में आरोपी रोहन के द्वारा नींद की गोली मिला दी गई। जिसके चलते वह बेहोशी की हालत में सो गया। रात के वक्त आरोपी राहुल का इशिका के साथ किसी अन्य व्यकित से मोबाईल में बात करने को लेकर फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद राहुल ने अपने साथी राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतिका के घर से सोने चांदी के जेवरात, 03 नग मोबाईल, एवं स्कूटी लूटी और फरार हो गये थे।

पहचान छुपाने बदला हुलिया

आरोपी रोहन पाण्डु ने फरार होने के बाद अपनी पहचान (हुलिया) छिपाने के लिये, रायगढ़ में जाकर अपने बाल कटवा लिए। इसके बावजूद पुलिस ने सुराग लगाते हुए पहले राहुल पाण्डु और फिर राजेंद्र सूर्या को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट की सम्पति सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल एवं स्कुटी को बरामद कर लिया गया है।

आरोपी रोहन पाण्डु, उम्र 23 वर्ष, भदौरा, थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, हाल मुकाम महामाया चौक कोनी रोड़, बिलासपुर का निवासी है, वहीं राजेन्द्र सूर्या, उम्र 22 वर्ष भी ग्राम भदौरा, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर का ही रहने वाला है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/02/15/police-reveals-murder-of-news-anchor-ishika/