44 killed in attack on 2 villages in Burkina Faso: पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के दो गांवों में अज्ञात हमलावरों ने रात भर हमला किया, जिससे 44 लोगों की मौत (44 killed in attack on 2 villages in Burkina Faso) हो गई. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दी है.
अधिकारियों ने कहा कि हमले बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र (Tondobi in Burkina Faso) के कौराकौ और तोंडोबी गांवों में किए गए. इस इलाके पर Al Qaeda और Islamic State से जुड़े इस्लामिक संगठनों का कब्जा है.
क्षेत्र में पूर्व में भी कई हमले हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गुरुवार को किस संगठन ने हमले किए. हालांकि, अधिकारियों ने इसके लिए सशस्त्र आतंकवादी समूहों (armed terrorist groups) को जिम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक Burkina Faso में पिछले सालों में हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post BIG BREAKING: 2 गावों में अज्ञात हमलावरों ने खेली खून की होली, 44 लोगों की मौत से मातम appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.