रायपुर। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई के लिए EOW अब एक्टिव मोड में आ गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व CM डॉ रमन सिंह के पीएस रहे अमन सिंह से राजधानी के EOW दफ्तर में पिछले कई घंटे से पूछताछ चल रही है। जानकारी मिली है कि दो दिन पहले ही EOW ने नोटिस जारी कर अमन सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था।
गौरतलब है कि अमन सिंह ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था, लेकिन कोर्ट ने आवेदन ख़ारिज कर दिया। इसी के बाद EOW ने अमन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी कड़ी में अमन सिंह आज लगभग 12 बजे EOW के दफ्तर पहुंचे, और फिर EOW और ACB के अफसरों ने संपत्ति को लेकर उनसे पूछताछ शुरू की। अमन सिंह से अब भी पूछताछ जारी रहने की जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि अमन सिंह वर्तमान में अडानी समूह में अपनी सेवाएं रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर