Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18′ आखिरकार खत्म हो गया है. जिस घड़ी का बिग बॉस के फैंस को लंबे समय से इंतजार था, फाइनली वह पल आ गया है. बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी की दौड़ में करणवीर मेहरा आगे निकल गए. करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं.
करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 में भी जीत हासिल की थी. तो वहीँ अब बिग बॉस 18 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. उन्हें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज मिला. विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बने हैं. वहीँ रजत दलाल सेकण्ड रनर अप बने हैं. वहीं चुम दरांग और ईशा सिंह टॉप 5 और 6 रहीं. सलमान खान ने सभी एक्टर को बधाई दी.
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मेरा लक्ष्य यही था और यह हुआ. जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक व्यक्ति हैं इसलिए उनसे प्यार भी था. आप(फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं.”
करणवीर मेहरा की जीत का फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं. यूज़र सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा को बधाइयाँ दे रहे हैं. यूज़र ने लिखा,” करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर! उन्होंने साबित कर दिया कि यह सीज़न वास्तव में करणवीर मेहरा शो था. वहीँ उनकी जीत से लोग कुछ खास खुश नहीं हैं. कुछ लोग वो शो को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं