काम से ज्यादा अपनी स्टाइल के लिए जानी जाने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) की बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में एंट्री हो चुकी है। फैबुलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइफ से सुर्खियां बटोरने वाली शालिनी ने अब सीधे छोटे पर्दे का रुख किया। शालिनी सलमान खान के शो की मेहमान बनी हैं जिससे ये तय है कि शो में ग्लैमर का भी तड़का लगने वाला है।
ये एपिसोड 6 दिसंबर को रात 10 बजे टेलीकास्ट होगा। इसका एक प्रोमो हाल ही में कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया। शालिनी ने आते ही घरवालों ने उनका स्वागत किया वहीं साथ में वो उनके नखरे भी उठाते दिखे। घरवालों के सामने शालिनी ने तरह-तरह की डिमांड रखी और मच्छर की शिकायत कर उनसे अपने लिए मच्छरदानी तक लगवा लिया। वैसे ये बात अभी क्लियर नहीं है कि शालिनी बिग बॉस में बतौर गेस्ट आई हैं या ये उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री है। दरअसल उनका नाम काफी समय से चर्चा में था।
घर में आते ही दिखाए नखरे
प्रोमो में शालिनी एक हॉट कॉफी की डिमांड करती हैं जोकि कूल्ड हो रूम ट्रेंपरेचर पर। कंटेस्टेंट शालिनी से उनकी सुंदरता का राज पूछते हैं। इस पर शालिनी कहती हैं कि मैं स्ट्रेस नहीं लेती बल्कि दूसरो को देती हूं। वहीं बिग बॉस की आवाज से वो डर जाती हैं और कहती हैं कि आज तक मुझसे किसी ने इतनी तेज आवाज में बात नहीं की। पहले ये लग रहा था कि शालिनी कुछ समय के लिए घर में एंट्री मारेंगी लेकिन जिस तरह से घरवाले उनके लिए इंतजाम कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि वो लंबे समय के लिए यहां टिकने वाली हैं।
अभी कौन-कौन है शो का हिस्सा
शो में फिलहाल विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, ईशा सिंह, शुतिका अर्जुन, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज, सारा अरफीन खान, चुम दरंग, तजिंदर बग्गा,यामिनी मल्होत्रा और कशिश कपूर कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हैं। बिग बॉस 18 कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और इसे JioCinema पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।
The post Bigg Boss 18: आते ही Shalini Passi ने किया घरवालों की नाक में दम appeared first on CG News | Chhattisgarh News.