Bihar News: अमेरिकी दुल्हन को बिहार दूल्हा भा गया. फिर वो पूरे परिवार के साथ शादी करने भारत पहुंच गई. एक अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ. अमेरिका से आई सेफियर ने भारतीय परंपरा से छपरा के मांझी निवासी आनंद कुमार सिंह से शादी रचाई. सोमवार को चांदउपुर गांव के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से यह शादी संपन्न हुई. आनंद और सेफियर की मुलाकात अमेरिका में हुई थी, जहां दोनों एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे. नौकरी छोड़कर दोनों ने अपना बिजनेस शुरू किया. फिर आनंद ने शादी का प्रस्ताव रखा और सेफियर खुशी-खुशी मान गई.
आनंद मूल रूप से छपरा के मांझी के चंदउपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम नागेन्द्र सिंह है. आनंद अमेरिका में नौकरी करते थे, जहां उनकी मुलाकात सेफियर से हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी का फैसला किया. आनंद चाहते थे कि उनकी शादी भारतीय रीति-रिवाज से हो. सेफियर इस बात के लिए तुरंत राजी हो गईं. सोमवार को धूमधाम से शादी हुई. सेफियर रथ पर सवार होकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं. शादी में सभी रस्में पूरी की गईं. सेफियर ने पूरे उत्साह से सभी रस्मों में हिस्सा लिया.
दूल्हे आनंद ने बताया कि सेफियर मेरे साथ ही USA में काम करती थी. वहीं हमारी मुलाकात हुई. फिर हमने नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सेफियर को शादी के लिए प्रपोज किया, तो वह मान गई. सेफियर के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार और दोस्त अमेरिका से छपरा इस शादी में शामिल होने आए. सेफियर के परिवार और दोस्तों ने भारतीय परंपराओं की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है. सेफियर ने भी भारतीय परंपराओं को सराहा और कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के एक दर्जन छात्रों का हुआ आशुलिपिक के पद पर चयन, सरकारी नौकरी में बनाई जगह