Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में प्यार का बदला लेने के लिए एक चाची हत्यारिन बन गई. देवर के प्रेम में पागल चाची ने अपने परिवार के दुश्मनों के साथ मिलकर 10 वर्षीय मासूम भतीजे विक्रम कुमार की हत्या कर दी. दरअसल बच्चे के पिता ने अपने छोटे भाई के साथ महिला के अवैध संबंध का विरोध किया था. मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है.
इस मामले में आरोपी मृतक बच्चे विक्रम की चाची सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विक्रम की चाची इस घटना की मास्टरमाइंड थी. उसने हत्या को अंजाम देने के लिए मृतक विक्रम कुमार को बहला फुसलाकर के पतंग खरीदने के बहाने ले गई और फिर उसको एक सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी परिजनों को सांत्वना भी दे रहे थे.
घटना का कारण ये बताया जा रहा है कि बच्चे विक्रम कुमार के छोटे चाचा रौशन से उसकी मंझली चाची का अफेयर था, जिसका विरोध विक्रम के पिता सुशील साह करते थे और आपत्तिजनक तरीके से विक्रम की मंझली चाची को पकड़ा था. साथ ही इसका खूब विरोध भी किया था, जिसकी वजह से उसके प्रेमी यानी विक्रम के छोटे चाचा को दिल्ली भेज दिया गया था. इसके बाद से ही आरोपी चाची को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और मन ही मन बदले की आग में जलने लगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव का बक्सर दौरा, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा