Bihar News: जीविका दीदी के हाथ से तैयार वर्दी को जवान व स्कूल ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल जाएंगे. पायलट फेज में जीविका दीदी द्वारा इन्हें यहां बनवाया जाएगा. यह माडल होगा. ये बातें मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बुधवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित जीविका दीदियों की ओर से संचालित बैग क्लस्टर व लेदर क्लस्टर के निरीक्षण के दौरान कहीं.
परिसर में महिला कामगार व उद्यमी के रहने के लिए आवासीय छात्रवास का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए टीम में शामिल निदेशक आलोक रंजन घोष को टास्क दिया. बताया कि अब तिरहुत ब्रांड को आइपीओ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 2 साल की समय सीमा तय की गई है. मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका की रसोई का निरीक्षण किया.
उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा भी उनसे मिले. पुराने दिनों यानी जब वह यहां के जिलाधिकारी थे, उस समय की याद को ताजा किया. लीची के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बाजार व प्रोसेसिंग यूनिट बनाने की बात कही. जीविका अधिकारियों से कहा कि बाजार व प्रोसेसिंग की प्लानिंग कर यहां पर लीची उत्पादक किसान का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खेत में पराली जलाने से पोषक तत्व हो रहे कम, अनदेखी पर होगी कार्रवाई