पटना/सहरसा। Bihar News: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह जेल से रिहा हो गया है। सारी औपचारिका पूरी होने के बाज आज (गुरुवार) सुबह 4.30 बजे सहरसा जेल से बाहर आया। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी.कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद उम्रकैद की सजा काट रहा था।
Bihar News: आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार सरकार की आलोचना हो रही है। वहीं, नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है और अधिसूचना को निरस्त करने की मांग की गई है।
Bihar News: बता दें पूर्व सांसद बुधवार को पेरोल समाप्त होने पर जेल गए थे। इससे पहले अपने बेटे चेतन की सगाई के मौके पर जेल से बाहर आए थे। इस बीच नीतीश सरकार ने उनके पूर्ण रिहाई का आदेश दिया।
Bihar News: सरकार ने आनंद मोहन सिंह सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था। वह 1994 में DM जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।