Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रही कनकनी और कोहरे से लोगों को गुरुवार को कुछ राहत मिली. राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 12 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 12 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
बिहार में आज यानी 10 जनवरी को अधिकांश जिलों में धूप खिलने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण और कई अन्य जिलों में कोहरा छाया रहेगा.
आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 18-22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यानी पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान में हल्का इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- उमंग 2025: 4 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, 6 इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी बन रहे हिस्सा