बिलासपुर। शहर के श्रीराम टावर में रहने वाली 43 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. उसके 21 साल के बेटे की कोरोना जांच की गई तो वह भी पॉजिटिव निकला. जिसे होम आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना से महिला की मौत के मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन महिला की मौत के बाद उसके परिजनों को शव कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत दिया गया.
जानकारी के अनुसार महिला पिछले 15 दिनों से बीमार थी. उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में करवाया जा रहा था. महिला की स्थिति ठीक होने की बजाय और बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए. जहां 16 मार्च से महिला वेंटिलेटर पर थी. 17 मार्च को महिला की सिटी स्कैन रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. 18 मार्च को महिला की मौत हो गई.पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित नहीं होने की बात कही थी, लेकिन अचानक कोरोना से महिला की हुई मौत ने लोगों को डरा दिया है.