Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur News: गन्ने के खेतों से फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया गैंगवार का मुख्य आरोपी, पुलिस के पहुंचने पर गुर्गों ने सर्च लाइट चमकाकर दिया भागने का इशारा, जुलूस…

बिलासपुर। शहर में हुए गैंगवार का मुख्य आरोपी मैडी गिरफ्तार हो गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कल देर रात मुंगेली के फार्म हाउस में दबिश दी थी। जहां बदमाशों के सन्तरियों ने पुलिस के आने की भनक मिलते ही सर्च लाइट चमका कर व शोर मचा कर मेडी व उसके साथी को सचेत कर दिया। जिसके बाद मैडी व उसके साथी फरार हो गए। फिल्मी अंदाज में पुलिस ने 20 एकड़ के गन्ने के खेत 2 किलोमीटर तक पीछा कर मैडी व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद जेल दाखिल से करने से पहले मैडी का शहर के मुख्यमार्गों में जुलूस निकाला गया। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

शनिवार-रविवार मध्य रात्रि शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र में छात्र नेता भास्कर वर्मा के ऊपर आदतन बदमाश मैडी व उसके गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में भास्कर वर्मा को गंभीर चोटे आई। उसे वर्तमान में अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें आरोपी फरसेनुमा हथियार व तलवार से हमला कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने रात को ही धरपकड़ शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। जिसमें 6 बदमाश सुबह तक ही पकड़े गए थे। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मैडी के मित्र रूपेश दुबे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। रूपेश दुबे भी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज है। रूपेश दुबे ने बताया कि मैडी व गोलू को मुंगेली के ग्राम पुरान के फार्म हाउस में छोड़कर वह वापिस आ गया था। रूपेश दुबे से पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिस फॉर्म हाउस में छुपे है वहां संतरी लगा कर रखे हैं। एवं पुलिस के डर वहां छुप कर रह रहा है। जिसके बाद एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में एक टीम मैडी के साथी गोलू विदेशी की गिरफ्तारी हेतु फार्म हाउस में भेजा गया। दरमियानी रात फार्म हाउस में जब पुलिस टीम ने रेड़ किया तब पुलिस के आने की आहट पाकर मैडी के संतरी सक्रिय हो गए। सन्तरियों ने लाइट मार कर और मैडी व गोलू विदेशी को सचेत कर दिया। जिससे मैडी व गोलू फार्म हाउस के पीछे करीब 20 एकड़ के गन्ने के खेत में अंधेरे में भागने लगे। जिसे टीम द्वारा गन्ने के खेतों में 2 किलोमीटर तक पीछे दौड़ा कर पकड़ा गया। मैडी व उसके साथी गोलू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर हमला भी किया। पर सूझबूझ से पुलिस ने मैडी व उसके साथ ही गोलू विदेशी को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी रितेश निखारे और आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन व तारबाहर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। वही वह जिला बदर भी हो चुका है। जिला बदर की अवधि खत्म होने पर वापसी के बाद वह फिर से गैंग बना कर दहशत फैला रहा था। उसके साथ गिरफ्तार आरोपी गोलू विदेशी हत्या के मामले में सजा काट चुका है। जबकि तीसरा आरोपी रूपेश दुबे भी पूर्व से अपहरण मारपीट समेत कई अपराधों में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया वही जेल दाखिल करने के दौरान उसकी दहशत खत्म करने शहर के मुख्य मार्गो में उसका जुलूस भी निकाला गया। मामले में पूर्व में भी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आज हुई गिरफ्तारी को मिलाकर कुल 9 आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। पुलिस मैडी के साथियों की तलाश में जुटी है।

आज गिरफ्तार आरोपी

रितेश निखारे उर्फ मैडी, गोलू विदेशी उर्फ विराज ध्रुव, रुपेश दुबे

रविवार को गिरफ्तार आरोपी

सिद्धार्थ शर्मा, प्रिंस शर्मा, काव्य गढेवाल, आयुष मराठा, फरीद अहमद, एम वरुण

https://npg.news/big-news/bilaspur-news-ganne-ke-kheton-se-filmi-style-mein-pakada-gaya-gaingwar-ka-mukhy-aaropi-police-ke-pahunchane-par-gurgon-ne-search-light-chamakakar-diya-bhagane-ka-ishara-juloos-1241324