Bilaspur News : बिलासपुर। किराए के फ्लैट में पूरा सेटअप तैयार कर आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर व पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के मकान में रेड मारी। तब पुलिस को वहां आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के लिए पूरा सेटअप मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर पुलिस के एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव को सूचना मिली कि शहर का नामी खाईवाल आशीष तन्ना किराए का मकान ले वहां से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहा है। जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना सीएसपी संदीप पटेल को दी। सूचना को उन्होंने तस्दीक करने के निर्देश दिये। जिसके बाद टीम ने जरूरी तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
पुष्टि होने पर सीएसपी संदीप पटेल द्वारा एसपी से दिशा निर्देश लेकर सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक व क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी में सलोंम टॉवर मकान नम्बर 20/5 में दबिश दी। और आरोपी आशीष तन्ना को सट्टा खिलवाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आदतन बदमाश है आरोपी, पुलिस की आंखों में धूल झोंकने किराए के मकान में खिला रहा था सट्टा:-
पकड़ा गया आरोपी 32 वर्षीय आशीष तन्ना पिता रतन लाल तन्ना आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी गम्भीर मामले दर्ज है। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक में स्थित भारतीय नगर का रहने वाला है। जो पुलिस से बचकर आईपीएल में सट्टा खिलवाने के लिए सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी में फ्लैट लिया था। जहां उसने सट्टा खिलवाने के लिए पूरा सेटअप तैयार किया हुआ था। पुलिस ने उसके पास से 4 लाख नगदी,10 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक,टीवी व 3 नग मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा उसके पास से 50 लाख रुपये से अधिक की सट्टा-पट्टी भी जब्त की गई है। आरोपी के दो बैंक खातों में रखे 3 लाख96 हजार रुपये को जब्त किया गया है।