हृदेश केसरी@बिलासपुर। जिले के शहरी थाना के सभी प्रमुख जगहों एवं सभी ग्रामीण थाना में चेकिंग हुई। शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 334 वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई। ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म लगे शीशे एवं संदिग्धों की जाँच की गई।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से वसूला गया 1,81,300 रुपए जुर्माना वसूला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से 9 बजे तक तथा शहरी क्षेत्रों में रात्रि 8:30 बजे से 10:30 बजे तक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।