बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन 9 सितंबर को हो रहा है। वे साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रांत के समस्त भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता ,मंडल शक्ति केंद्र से लेकर बूथ इकाई के कार्यकर्ता पदाधिकारी इस सम्मेलन में अपेक्षित किए गए हैं ।राष्ट्रीय अध्यक्ष के अभिनंदन, स्वागत एवं रोड शो के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठकें की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य सोमवार को भाजपा दक्षिण मंडल की बैठक संगठन जिला भाजपा प्रभारी मोतीराम साहू एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मंडल में निवासरत समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता की बैठक लेकर रायपुर जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अमर अग्रवाल ने बैठक में कार्यकर्ताओं से रायपुर चलने हेतु आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की एकता ,ताकत एवं कार्यकर्ताओं की कर्मठता, मेहनत, कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप आज भाजपा बड़े विशाल रूप में सेवा कार्यो के कारण बढ़ती चली जा रही है ,भाजपा कार्यकर्ता केवल राजनीति ही नहीं बल्कि सेवाभावी सेवा कार्य भी जनता के बीच सदैव करते हैं ,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास से एक भारत अखंड भारत का निर्माण माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन मैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुड़ा है छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावी समर में हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत कर्मठता कार्यकुशलता के साथ एक साथ जुड़कर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में कमल खिलाना है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक रूप से हर वर्ग हर स्तर पर कर्ज के बोझ तले दबता चला जा रहा है इस बात को जनता भली-भांति समझ रही है आज हर वर्ग इस कांग्रेसी शासन से हैरान और परेशान है जनता बोल नहीं रही लेकिन जनता ने मन बना लिया आने वाले समय में कमल खिलाना है कार्यकर्ता रीड की हड्डी है कार्यकर्ता की मेहनत और कर्मठता से यह परिवर्तन संभव है अतः आने वाले जो चुनौती पूर्ण समय को हम सभी को एक साथ मिलकर फिर से छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप सभी की मेहनत लगन और परिश्रम से बने, इस हेतु संगठन के दिए हुए कार्य अपनी अपनी जिम्मेदारी दायित्व को हम सभी को अपने स्तर पर बखूबी कार्य कुशलता के साथ निभाते चले जाना है ,आप सभी की मेहनत से निश्चित रूप से आने वाला समय छत्तीसगढ़ राज्य के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी,,
हम सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में 9 सितंबर को रायपुर में सम्मिलित होना है इस हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं दिशा निर्देश अमर अग्रवाल एवं संगठन प्रभारी ने समस्त कार्यकर्ताओं को दिए।
दक्षिण मंडल की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,मनीष अग्रवाल ,महेश चंद्रिकापुरे, जुगल अग्रवाल, अमरजीत दुआ, मुर्तजा वनक ,उमाशंकर जायसवाल ,शंकर कछवाहा ,धीरेंद्र केसरवानी, श्रीमती स्नेह लता शर्मा, अमित तिवारी ,नारायण गोस्वामी, शोभा कश्यप, मोनू रजक, प्रबीर सेन गुप्ता ,राजेश मिश्रा ,अभिजीत मित्रा,दुर्गेश पांडे, रोशन सिंह ,मनजीत गोस्वामी, कमल छाबड़ा ,श्रीमती कविता वर्मा ,रीना गोस्वामी ,नीलम गुप्ता ,मीना गोस्वामी, स्वाति पांडे, राही विश्वकर्मा, दीपशिखा यादव,, मंजुला सिंह, सरिता कामडे, रीना कोरी, अनुराधा रामटेके, श्रीमती चंद्रिका साहू, वंदना तिवारी, नीता साहू ,भूपेंद्र चतुर्वेदानी, राजेश साहू ,मनोज कश्यप, कैलाश गुप्ता, विकास एंथोनी ,विशाल कश्यप, बजरंग शर्मा, साहिल कश्यप,अभिषेक राज, मोहम्मद वशी ,यूसुफ रजा बरकाती, लल्ला कछवाहा, जगदीश साहू, दाऊ शुक्ला, अभिजीत मित्रा ,राजेश रजक ,परेश गुप्ता, मनोज सोनी, शिव पटेल, वीरेंद्र यादव ,कन्हैया पटेल ,अंकुर सोनी ,मुस्ताक मेमन, साहिल कश्यप, उपेंद्र गुप्ता, बजरंग शर्मा ,अंकित गुप्ता, चिंटू गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंबा, देवेश खत्री, किशोर यादव ,मनोज बघेल, दिलीप प्रजापति, सुमित यादव, नारायण कुर्रे, संजय बंजारे, ओंकार केसरवानी, जितेंद्र जांगड़े ,महेंद्र जयसवाल, ज्ञान सिंह बंदे ,जितेंद्र अंचल, जवाहर बांध कर ,राजकुमार अहिरवार ,प्रदीप वर्मा, सतीश यादव ,श्याम सोनी, कैलाश गुप्ता ,मोहम्मद सिकंदर, वीरेंद्र यादव, हाजी जुबेर, रवि साहू ,प्रदीप शुक्ला ,अशोक मिथुन, नीरज वर्मा ,तनुज वोहरा, ईश्वर रजक, अयोध्या डहरिया, बबलू वर्मा ,अखिल यादव, महावीर लाशें ,संजय बंजारे, ऋषि उपाध्याय, भानु प्रजापति, मनोज सोनी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए
The post BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के रायपुर दौरे की तैयारी में बैठक, अमर अग्रवाल बोले- फिर बनाएंगे सरकार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.