टीआरपी डेस्क
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को होने वाली मुलाकात स्थगित होने के बाद भी भाजपा के तीन विधायक आज दिल्ली चले गए हैं। ये विधायक दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा विधायक दल का प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। एक तो संसद का सत्र चल रहा है, वहीं दूसरे पीएम का कर्नाटक दौरा तय होने के कारण विधायकों से मिलने का कार्यक्रम टाल दिया गया।
अब प्रधानमंत्री से संसद सत्र के बाद इसी माह कभी भी मुलाकात होगी। विधायकों ने दिल्ली जाने के लिए मंगलवार को विमान के टिकट करा लिए थे। ऐसे में जहां नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली गए, वहीं विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली गए हैं। इन विधायकों का कहना है, दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य के विकास के लिए अपनी मांगें रखेंगे। इसी के साथ केंद्रीय योजना की राज्य में जो स्थिति है, उसकी भी जानकारी केंद्रीय मंत्रियों को दी जाएगी।