विशेष संवादाता, रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अकारण आलोचना करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरी कांग्रेस को मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए कि उनके मुखिया राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहरा पाए।
बीजेपी महामंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी लाल चौक में तिरंगा फहराये,ये तो शायद दिखावा ही था; क्योंकि उसी कार्यक्रम में धारा-370 को वापस लागू करने की बात कह दिये।इससे कांग्रेस का असली चाल,चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।दरअसल कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठ नहीं सकती।कांग्रेस ने ही दशकों तक अलगाववादियों और उनकी राजनीति को पाला-पोषा।अब 370 पुनः लागू करने की बात कह कर कश्मीर समस्या को पुनः कैंसर का रूप देना चाह रहे हैं।
उस कार्यक्रम में हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी गये थे।उनके राजनीतिक आका राहुल गांधी ने तो धारा-370 लागू करने की बात कह दी है।अब भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव धारा-370 और राहुल गांधी के विचारों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें।इस पूरे घटना क्रम से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है