विशेष संवादाता, रायपुर
बीजेपी नेभूपेश सरकार पर तंज कस्ते हुए बयां जारी किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के ने कहा है कि राजधानी रायपुर में 2 IG, SSP कई SP हैं फिर भी क्राइम नहीं रुक रहा। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है पूरे देश में रायपुर शायद एकमात्र जिला होगा जहां अलग से 2 आईजी, की पोस्टिंग है, एसएसपी है, एसपी हैं।
उसके बाद भी विगत 3 दिनों से राजधानी में नशे के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। दो गुटों की लड़ाई में दो हत्या हो चुकी है। हत्या के पश्चात बदला लेने की नीयत से जेल के सामने पुलिस की मौजूदगी में फिर खुलेआम चाकूबाजी होती है।
आज अभी थोड़ी देर पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुनः गैंगवार के कारण चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था का यह हाल है। तो प्रदेश की स्थिति समझी जा सकती है। भूपेश जी की ठेका पदस्थापना पद्धति के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूर्णता फेल है।
प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के ने यह कहा –