Boult ने भारत में अपने दो नए हेडफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी Q हेडसेट और Boost हेडसेट लेकर आई है। नए हेडफोन इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए तगड़े फीचर्स के साथ लाए गए हैं। दोनों में बूमएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। क्यू और बूस्ट हेडसेट में डीप और क्लियर वॉइस मिलती है।
दोनों में ENC माइक दिया गया है, जो नॉइज फ्री कॉलिंग सुनिश्चित करता है। इन्हें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है। इन्हें IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है। इनमें क्या खूबियां दी गई हैं और यह कितनी कीमत में आते हैं। आइए जानते हैं।
Q Headset की खूबियां
चाहे आप गेम खेल रहे हों, कॉल कर रहे हों या म्यूजिक सुन रहे हों। हर जगह Q Headset आपके काम आ सकता है। क्यू हेडसेट कॉम्बैट गेमिंग मोड और ब्लूटूथ 5.4 के साथ अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करता है, जो बेहतरीन गेमिंग अनुभव देता है। इसमें 40mm के बास बूस्टेड ड्राइवर और चार EQ मोड दिए गए हैं। इसमें 70 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। यूजर्स इसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Boost हेडसेट के स्पेसिफिकेशन
दूसरी तरफ Boost हेडसेट हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (33dB तक) प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4, 40 मिमी नियोडिमियम ड्राइवर्स और बूमएक्स तकनीक यूज की गई है। यह स्टूडियो-क्वालिटी साउंड प्रदान करता है। इसे एक बार की चार्जिंग में 65 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी मिलता है।
कीमत और अवेलिबिलिटी
क्यू हेडसेट को 1799 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि एडवांस फीचर्स वाला Boost हेडसेट 3799 रुपये में आया है। दोनों ही लेटेस्ट हेडफोन बिक्री के लिए बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं।
The post Boult ने लॉन्च किए 70 घंटे चलने वाले दो नए हेडफोन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.